गौतम बुद्ध के विचारों का संग्रह

गौतम बुद्ध के विचारों का संग्रह 

Collection of Gautam Buddha Quotes 


1. मेरी पूजा मत करना, ना ही मुझसे कुछ उम्मीदें लगाकर रखना। मैं तुम्हें मार्ग बता सकता हूं, चलना सिर्फ तुम को है....

गौतम बुद्ध

2. किसी बात को इसलिए न मानो कि ये मैंने कही है, किसी बात इसलिए न मानो कि ये धर्म शास्त्र में लिखी है, हर बात को तर्कशीलता की कसौटी पे परख कर सच लगे तो स्वीकार करो.!

गौतम बुद्ध


3. संसार में ईश्वर कही नहीं है उसको ढूंढ़ने में धन एवं समय र्व्यथ ना करें....! !

~गौतम बुद्ध


4. न तो ईश्वर है
न आत्मा होती है, पुनर्जन्म भी नहीं होता है,
जो है बस यही जिंदगी है।

गौतम बुद्ध


5. इंसान को मार कर धर्म की रक्षा करने से बेहतर है की धर्म को मार कर इंसान की रक्षा करें।
क्योंकि इंसानियत ही धर्म है।

गौतम बुद्ध


6. इंसान के अलावा इस धरती पर लाखों प्रजाति के प्राणी हैं जिन्हें जीने के लिए किसी ईश्वर की जरूरत नहीं है।

तथागत बुद्ध

7. तीन चीजें अधिक समय तक नहीं छुपी रह सकती : सूरज, चंद्रमा और सत्य।" 

~ भगवान बुद्ध



8. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते हैं लेकिन, आप अपनी आदतें तो बदल सकते हैं क्योंकि बदली हुई आदतें ही आपका भविष्य बदलेंगी।

गौतम बुद्ध 


बुद्ध ने कहा था “जब मनुष्य पर संकट आयेगा तब अपने प्राण बचाने के लिए मनुष्य स्वयं ही प्रयास करेगा उस समय समझ लेना कि यहाँ कोई ईश्वर नहीं है!!
10."किसी बात को सिर्फ इसलिये मत मान लेना क्योंकि वह धर्म/शास्त्र के नाम पर प्रचारित किया गया है, अत्त दिपो भव "

गौतम बुद्ध

11. बुद्धिमान साथी के ना मिलने पर अकेला ही विचरण करना अच्छा है। परंतु मूर्ख साथी की संगत अच्छी नहीं।

भगवान बुद्ध


12.लोग कीचड़ उछाले तो परवाह ना करें क्योंकि इंसान केवल वहीं दे सकता है, जो उसके पास होता हैं।

महात्मा बुद्ध







13. क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है, इसमें आप ही जलते हैं।

गौतम बुद्ध

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.