दुनिया के ज्यादातर देश "करवा चौथ" का नाम तक नहीं जानते हैं, मनाना तो दूर की बात। फिर भी वहां पति भारतीयों से ज्यादा उम्र जीते हैं। विकसित देश आडंबर,पाखंड व ढकोसलों से दूर रहते हैं। वे बच्चों में तार्किक क्षमता और वैज्ञानिक भावना बढ़ाने पर ज्यादा जोर देते हैं। हमारे चारों तरफ की वस्तुएं मुख्यतः विज्ञान की देन हैं। मिथ्या बातें हमारे दिमाग की सोचने समझने की तार्किक क्षमता को समाप्त कर देती है।